POK में एयर स्ट्राइक की खबर सिर्फ अफवाह..आर्मी ने कहा- एक भी गोली नहीं चली
सेना ने कहा कि पीओके में एक भी गोली नहीं चली है और ये खबरें झूठी हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 19 2020 8:41PM, Writer:Komal Negi
पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में भारतीय एयरफोर्स द्वारा आतंकवादी लॉन्च पैड पर एयर स्ट्राइक संबंधी खबरों को भारतीय सेना ने फर्जी करार दिया है। सेना ने कहा कि पीओके में एक भी गोली नहीं चली है और ये खबरें झूठी हैं। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि भारतीय सेना ने पीओके में आतंकी लॉन्च पैड पर एयर स्ट्राइक की है, लेकिन ये साफ हो गया है कि ये सिर्फ अफवाह है। इस बारे में एनएनआई ने बकायदा का सेना का बयान दिया है। वो रिपोर्ट भी हम आपको बता रहे हैं। इससे पहले अलग अलग न्यूज चैनलों और वेबसाइट में एयर स्ट्राइक की खबरें उड़ रही थी। अब सेना के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि किसी भी तरह की एयर स्ट्राइक नहीं हुई।