उत्तराखंड मौसम विभाग ने फिर से किया अलर्ट..अगले 24 घंटे 6 जिलों में होगी बारिश-बर्फबारी
उत्तराखंड में कल भी बारिश और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कल राज्य के 6 जिलों के अंदर हल्की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
Nov 25 2020 7:45PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है। मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं पर भारी बर्फबारी तो कहीं पर बारिश होती दिख रही है। मौसम ने अचानक से ही करवट बदली है और इससे राज्य में ठंड बहुत अधिक बढ़ गई है। आज उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मौसम खराब रहा। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कल के लिए भी चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि आज उत्तराखंड में 8 जिलों के अंदर हल्की से मध्यम बारिश और उच्च इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। वहीं कल भी मौसम में कोई बदलाव नहीं आएगा। उत्तराखंड में कल भी आज ही की तरह ही बारिश और बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का सिलसिला भी जारी रहेगा और लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग ने कल भी 6 जिलों के अंदर वर्षा और हिमपात होने की संभावना जताई है। कल भी उत्तराखंड के लोगों को बरसात से राहत नहीं मिलेगी और तापमान में लगातार गिरावट आएगी। रात के समय में तापमान और रहेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून में सौंग बांध परियोजना को हरी झंडी..148 मी. होगी ऊंचाई, 76 हेक्टेयर में फैलेगी झील
आइए आपको बताते हैं कि मौसम विभाग ने किन जिलों के अंदर बर्फबारी और बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम बिष्ट के अनुसार कल उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी में बरसात होने की संभावनाएं है। वहीं देहरादून जनपद में भी पहाड़ी इलाकों का असर दिखाई पड़ेगा और वहां पर भी तापमान में गिरावट आएगी और शुष्कता रहेगी। पिथौरागढ़ में भी ऊंचाई के स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा देखी जा सकती है। इन्हीं जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। बर्फबारी से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आएगी। ऐसे में वहां के लोगों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। राज्य के शेष जनपदों में भी कल मौसम शुष्क रहेगा। बाकी ताजा-तरीन खबरों के लिए पढ़ते रहें राज्यसमीक्षा