image: New strain of coronavirus in Dehradun

सावधान: देहरादून में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि, मिला बड़े खतरे का संकेत

कुछ वक्त पहले मरीज की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी। दिल्ली की टेस्ट लैब में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है।
Jan 14 2021 6:30PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है। सबसे ज्यादा खतरा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को है। नए स्ट्रेन की पुष्टि देहरादून में हुई है। कुछ वक्त पहले मरीज की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई थी। दिल्ली की टेस्ट लैब में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो गई है। फिलहाल मरीज को तीलू रौतेली छात्रावास स्थित सेंटर में आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने इस मामले की पुष्टि की है। कोरोना वायरस संक्रमण के मिले नए प्रकार सार्स-COV-2 से भारत में संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 109 पर जा पहुंची है। गुरुवार को स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। बुधवार को यह संख्‍या 102 थी, जबकि 11 जनवरी तक इस स्‍ट्रेन से संक्रमितों की संख्‍या 96 थी।ब्रिटेन वाले नए म्यूटैन्ट स्ट्रेन के बारे में कई देशों ने अपने यहां संक्रमण होने की पुष्टि की है जिनमें डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान एवं सिंगापुर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत के लिए कही ऐसी बात..हाईकमान तक होगा असर


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home