गढ़वाल: ऑलवेदर रोड के काम में लगी कंपनी के खिलाफ मुकदमा..जानिए युवक की मौत का केस
उत्तरकाशी के रहने वाले संदीप की मंज्यूड़ गांव के पास क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते से गिरकर मौत हो गई थी। ग्रामीणों को उसकी लाश सुबह सड़क किनारे पड़ी हुई मिली। आगे जानिए पूरा मामला
Jan 31 2021 5:43PM, Writer:Komal Negi
पहाड़ में इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम चल रहा है। निर्माण के नाम पर जगह-जगह सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं। ये खतरनाक रास्ते लोगों की जान ले रहे हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। बीते 8 दिसंबर को नई टिहरी में भी एक हादसा हुआ था। यहां चंबा में ऑल वेदर रोड के पैदल रास्ते से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि युवक की मौत के मामले में उसके भाई ने निर्माण कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार मृतक के भाई ने गुरुवार देर शाम भारत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ केस दर्ज कराया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, ये भी बताते हैं। घटना पिछले साल 8 दिसंबर की है। उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में रहने वाला संदीप पंवार अपने दोस्त की शादी में टिहरी आया था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बिजली के तारों ने ली हाथी की जान..करंट लगने से तड़प-तड़प कर हुई मौत
रात में वो चंबा स्थित अपने परिचित के घर से पैदल जा रहा था। तभी मंज्यूड़ गांव के पास क्षतिग्रस्त पैदल रास्ते से गिरकर संदीप की मौत हो गई। ग्रामीणों को उसकी लाश सुबह सड़क किनारे पड़ी हुई मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। इस तरह के केस पहले भी कई बार हो चुके हैं, लेकिन इस बार संदीप के भाई कुलदीप ने इसके खिलाफ आवाज उठाने की ठानी। अपने भाई संदीप को इंसाफ दिलाने के मकसद से कुलदीप पंवार देर शाम चंबा स्थित थाने पहुंचे और ऑल वेदर रोड का निर्माण करा रही भारत कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। कुलदीप ने कहा कि निर्माण कंपनी की लापरवाही की वजह से ही उनके भाई की मौत हुई है। कंपनी ने काम अधूरा छोड़ दिया है। जिससे संपर्क मार्ग जानलेवा बना हुआ है। चंबा पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना के बाद से ही मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही निर्माण कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की गई है।