दुआ करें: चमोली की सुरंग में फंसे हैं 35 लोग, सबसे बड़े ऑपरेशन में जुटे जवान..देखिए वीडियो
पिछले 48 घंटे से करीब 25 से 35 लोग एक सुरंग में फंसे हुए हैं। बीते 48 घंटे से उन्हें बचाने की कोशिशें लगातार जारी है।देखिए वीडियो Chamoli Disaster: 35 people stuck in a tunnel in chamoli
Feb 9 2021 9:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के चमोली जिले में आई आपदा के बाद लाश मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। पिछले 48 घंटे से करीब 25 से 35 लोग एक सुरंग में फंसे हुए हैं। बीते 48 घंटे से उन्हें बचाने की कोशिशें लगातार जारी है। आईटीबीपी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान लगातार अपने काम में जुटे हुए हैं। यहां तक कि ड्रोन का भी इस्तेमाल हो रहा है। हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं वह न्यूज़ एजेंसी ए एन आई का वीडियो है। करीब 4 मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों को बचाने के लिए किस तरीके की कोशिशें की जा रही हैं। लगातार टनल को खोदा जा रहा है और लोगों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। आईटीबीपी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान के अंदर हैं और पूरा देश प्रार्थना कर रहा है कि उन 35 लोगों की जान बच जाए। यह वीडियो देखें
यह भी पढ़ें -
चमोली आपदा अपडेट: 32 लाश बरामद..2 पुलिसकर्मियों समेत सुरंग में फंसे हैं 30 लोग