image: Girl beaten in Roorkee

उत्तराखंड से शर्मनाक खबर..छेड़खानी से मना किया, तो युवती को बेरहमी से पीटा

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलड़ी सालाहपुर गांव का ये पूरा मामला है। एक युवक ने एक युवती के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घायल कर दिया।
Feb 16 2021 2:24PM, Writer:RajyaSameeksha Desk

उत्तराखंड से एक शर्मनाक खबर सामने आई है। ये खबर रुड़की शहर से है, जहां छेड़छाड़ से मना करने पर युवक ने युवती को बुरी तरह स पीट दिया। जी हां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेलड़ी सालाहपुर गांव का ये पूरा मामला है। एक युवक ने एक युवती के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घायल कर दिया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मामला छेड़छाड़ का बताया जा रहा है। आरोप है कि युवक ने पहले युवती पर कमेंट किया। जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। फिलहाल युवती को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। आपको बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी सालाहपुर गांव निवासी एक युवती कूड़ा डालने गई थी। युवती का आरोप है कि गांव के ही एक ने पहले उस पर कमेंट किया। जब लड़की ने विरोध किया, तो उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में युवती बुरी तरह जख्मी हो गई। अपने परिजनों के साथ युवती इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि वो किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर पहुंचे तो बेटी की हालत खराब थी। इसके बाद वो बेटी को हॉस्पिटल लेकर आए। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिल चुकी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home