चारधाम यात्रा 2021: इस दिन खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु नरेंद्रनगर राजदरबार में प्रातः 9.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ...
Feb 16 2021 12:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि आज 16 फरवरी मंगलवार, बसंत पंचमी के शुभ पर्व पर पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान से नरेन्द्रनगर स्थित राजदरबार में तय की गयी। सुबह 9.30 बजे से राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित किये जाने हेतु समारोह शुरू हुआ। इसमें ये तय किया गया कि विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम जी के कपाट 18 मई को प्रातः 4:15 बजे के शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे। गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का भी दिन निश्चित किया गया। गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की तिथि 29 अप्रैल घोषित की गयी है। इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च बृहस्पतिवार शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी जबकि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है, तीर्थ पुरोहितों द्वारा नव संवत्सर के दिन शीतकालीन प्रवास मुखवा में श्री गंगोत्री धाम तथा शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना जयंती पर श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय किया जाता है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु नरेंद्रनगर राजदरबार में प्रात 9.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें तय किया गया कि श्री बदरीनाथ धाम जी के कपाट 18 मई को प्रातः 4:15 बजे के शुभ मुहूर्त पर खुलेंगे... इसी के साथ चार धाम यात्रा 2021 की शुरुवात भी हो जाएगी। इस अवसर पर महाराजा टिहरी सहित बदरीनाथ धाम के रावल, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, डिमरी पंचायत पदाधिकारी एवं आचार्य व श्रद्धालुजन मौजूद रहे।