देहरादून: कूड़ा डालने को लेकर खूनी संघर्ष..युवक की बेरहमी से हत्या
देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कूड़ा डालने को लेकर उपजे विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
Feb 20 2021 9:55AM, Writer:Komal Negi
आखिर समाज की मानसिकता को क्या हो गया है? आखिर क्यों छोटी छोटी बातों पर हम अपना आपा खो देते हैं और कोई भयावह कदम उठाते हैं? मानवीय मूल्यों की कीमत आखिर कब तक समझेंगे हम? इंसानियत को तार तार करती एक ऐसी ही खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आ रही है। कभी शांत शहर कहे जाने वाले देहरादून से अब ऐसी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जो वास्तव में समाज की मानसिकता पर प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं। खबर इतनी सी है कि देहरादून के पटेलनगर में कूड़ा डालने को लेकर विवाद चल रहा था। इस विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया और रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या के तीन घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आइए अब खबर की तस्दीक कर लीजिए। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा: खत्म हुआ रामकृष्ण का हंसता-खेलता परिवार..सैलाब में बही पत्नी और बेटी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम पटेलनगर निवासी अल्ला रक्खा परिजनों के साथ घर में मौजूद थे। इस बीच संदीप पाल उसके घर पहुंचा और उसके छोटे भाई को आवाज लगाई। आरोप है कि इसके तुरंत बाद संदीप हाथ में चाकू लिए घर घुस गया और अल्ला रक्खा को जबरन खींचकर बाहर ले आया। इसके बाद उसने अल्ला रक्खा की छाती पर चाकू से वार कर दिया। बस फिर क्या था, मौके पर चीख पुकार मच गई। परिजनों के चिल्लाने के बाद संदीप वहां से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से अल्ला रक्खा को तुरंत महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दून अस्पताल पहुंचे एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने प्रथमदृष्टया घटना में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज बाजार चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए।