देहरादून वालों के लिए खुशखबरी..48 करोड़ की लागत से चकाचक होगी ISBT-रिस्पना पुल रोड
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की...इस दौरान इस सड़क की मरम्मत के लिए 48 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है।
Feb 23 2021 4:59PM, Writer:Komal Negi
देहरादूनवासियों के लिए अच्छी खबर है। ये तो आप जानते ही होंगे कि देहरादून में आईएसबीटी से रिसपन्ना पुल जाने वाली सड़क का हाल बेहद ही बुरा है। ऐसे में उस रूट पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। ये सड़क अब चौड़ी होगी। मार्ग चौड़ीकरण के प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की...इस दौरान इस सड़क की मरम्मत के लिए 48 करोड़ का बजट भी जारी कर दिया गया है। सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि आईएसबीटी, देहरादून बस अड्डा की सडक परियोजना के लिए 48 करोड की स्वीकृति पर सहमति दे दी गई है। ये बात भी सच है कि त्रिवेंद्र सरकार की कोशिश के कारण केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसे गंभीरता से लिया। रिस्पना पुल के करीब 6 किलोमीटर हिस्से का चौड़ीकरण होगा जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - खुशखबरी: रुद्रप्रयाग में 225 करोड़ की लागत से बनेगी डबल लेन टनल..जानिए प्रोजेक्ट की खास बातें