गढ़वाल: दहेज के लिए हत्या की कोशिश, पीड़िता ने वीडियो बनाकर मांगी मदद..देखिए
महिला ने बकायदा वीडियो भी बनाया है, जिसे हम आपको दिखा रहे हैं। आगे देखिए वीडियो
Feb 25 2021 4:02PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल से एक बड़ी खबर आ रही है। ताजा मामला चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत नोगांवखाल का है जहाँ पर रचना देवी नाम की महिला का आरोप है कि उसके ससुरालियों द्वारा काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला ने बकायदा वीडियो भी बनाया है, जिसे हम आपको दिखा रहे हैं। रचना का कहना है कि दहेज के लिए उन्हें बेहद प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें जान से मारने की कोशिश हो रही है। बीते रोज भी उसके साथ मारपीट की गई, जिसकी रिपोर्ट उसके द्वारा राजस्व उप निरीक्षक कांता प्रसाद को दी गई परन्तु राजस्व उप निरीक्षक महोदय ने उस पर कोई संज्ञान नही लिया। महिला का सरकारी अस्पताल मेडिकल भी हो गया है । इस मामले को जब उप जिलाधिकारी संदीप कुमार जी से जब हमारे द्वारा कहा गया तो उन्होंने कहा कि वे खुद इस मामले को देखेंगे ..आगे देखिए पीड़ित महिला की दुख भरी कहानी उसी की जुबानी
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा: बेटे की तलाश में 17 दिन भटका पिता..अब पुतला बनाकर किया अंतिम संस्कार