image: Increased fare of roadways buses in Uttarakhand

उत्तराखंड में रोडवेज का सफर महंगा, लच्छीवाला टोल प्लाजा की वजह से बढ़ा किराया!

और इस बीच आम आदमी के लिए एक बुरी खबर है। रोडवेज ने एक बार फिर से अपना किराया बढ़ा दिया है...जानिए नया किराया
Feb 25 2021 5:01PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में रोडवेज बसों से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। रोडवेज की बसों में कई रूटों का सफर महंगा हो गया है। जी हां लच्छीवाला में टोल टैक्स लगने के बाद रोडवेज ने बसों का किराया बढ़ा दिया है। ये किराया 5 से 15 रुपये तक बढ़ाया गया है। दरअसल लच्छीवाला के पास रोडवेज की बसों को भी टोल टैक्स देना पड़ रहा है। टोल बैरियर पर बड़ी बसों को 285 रुपये प्रति ट्रिप देना पड़ रहा है। इसके अलावा छोटी बसों का टैक्स 135 रुपये प्रति ट्रिप है। अब रोडवेज ने टैक्स का ये बोझ यात्रियों पर डाल दिया है। आपको बता दें कि रोजाना करीब 300 बसें टोल बैरियर से आवाजाही करती हैं। इसमें टिहरी, चमोली, पौड़ी, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, हरिद्वार, रामनगर,हल्द्वानी, बागेश्वर, टनकपुर, द्वाराहाट जाने वाली बसें शामिल हैं। आगे जानिए किराया

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दहेज के लिए हत्या की कोशिश, पीड़िता ने वीडियो बनाकर मांगी मदद..देखिए
रोडवेज ने बसों के किराया में 05 से 15 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
देहरादून से ऋषिकेश से रोडवेज का किराया 70 रुपये है।
देहरादून से हरिद्वार का रोडवेज बस का किराया 90
देहरादून से कोटद्वार का रोडवेज बस का किराया 205 रुपये
देहरादून से पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाली बसों का किराया भी 15 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। कुमाऊं के टनकपुर, हल्द्वानी, बागेश्वर, लोहाघाट, द्वाराहाट की बसों का किराया भी करीब 15 रुपये तक बढ़ाया गया है।
इस बीच खास बात ये है कि रोडवेज ने देहरादून से सहारनपुर का किराया 105 रुपये से घटाकर 95 रुपये कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home