उत्तराखंड आज से अगले 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक..आज ही निपटा लें जरूरी काम
शनिवार से लेकर आने वाले मंगलवार तक लगातार चार दिन उत्तराखंड में सभी बैंक बंद रहेंगे और बैंकों का सभी काम ठप रहेगा। जानिए वजह-
Mar 12 2021 12:12PM, Writer:Komal Negi
अगर आपको बैंक में कुछ जरूरी काम है तो आप वह काम आज के आज ही निपटा लीजिए क्योंकि कल यानी कि शनिवार से लेकर आने वाले मंगलवार तक लगातार चार दिन उत्तराखंड में सभी बैंक बंद रहेंगे। जी हां, बता दें कि कल सेकंड सैटरडे और परसों रविवार के कारण बैंक की छुट्टी रहती है और आने वाले सोमवार और मंगलवार को उत्तराखंड के सभी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है जिस कारण उत्तराखंड में आने वाले 4 दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे और बैंकों का सभी काम ठप रहेगा। ऐसे में अगर आपको भी बैंक में कुछ बहुत ही जरूरी काम है तो वह आज के आज ही निपटा लीजिए क्योंकि उसके बाद 4 दिन तक बैंक का काम नहीं हो पाएगा। बता दें कि सभी बैंक कर्मचारियों ने आने वाले सोमवार और मंगलवार को बैंकों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए और विरोध प्रदर्शन करने के लिए हड़ताल करेंगे और इस फैसले के खिलाफ जुलूस निकालेंगे
यह भी पढ़ें - देहरादून में 12वीं के छात्र ने की खुदकशी.. सुसाइड नोट पर लिखा- अपनी मर्जी से मर रहा हूं
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने बैंकों के निजीकरण की बात उठाई है जिसके विरोध में उत्तराखंड के बैंक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के संयोजक समदर्शी बड़त्वाल ने बताया कि यूएफबीयू के बैनर तले शुक्रवार की शाम को 5 बजे बैंक कर्मचारी पीएनबी के बाहर एकत्रित होकर बैंकों के निजीकरण के निर्णय को लेकर अपना प्रदर्शन करेंगे। 15 एवं 16 मार्च को उत्तराखंड के सभी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान बैंक के सभी कार्य ठप रहेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों ही दिन सभी बैंक के कर्मचारी काली शार्ट एवं टोपी पहन कर अपना विरोध जताएंगे। बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सभी कर्मचारी एकजुट होकर परेड ग्राउंड से जुलूस निकालेंगे और यह जुलूस शुरू होकर गांधी पार्क, कुमार स्वीट शॉप और घंटाघर से वापस इसी मार्ग से परेड ग्राउंड में वापस पहुंचेगा। ऐसे में आने वाले 4 दिनों तक उत्तराखंड के सभी बैंक बंद रहेंगे।