उत्तराखंड से बड़ी खबर..मदन कौशिक बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
Mar 12 2021 12:42PM, Writer:Komal Negi
जिस बात की पहले से संभावनाएं जताई जा रही थी आखिरकार वही बात निकल कर सामने आई है। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है की कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि अब तक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे बंशीधर भगत को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। जैसे ही तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड की कमान संभाली तो माना जा रहा था कि कैबिनेट और नौकरशाही में बड़े स्तर पर बदलाव हो सकते हैं। अब वैसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। मदन कौशिक को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड में चुनाव बेहद नजदीक है और ऐसे में बीजेपी अब कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड आज से अगले 4 दिन तक बंद रहेंगे बैंक..आज ही निपटा लें जरूरी काम