अभी अभी: उत्तराखंड में आज 1925 लोग कोरोना पॉजिटिव..13 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज 1925 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। खतरा लगातार बढ़ रहा है
Apr 13 2021 6:45PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोनावायरस विस्फोट हुआ है। उत्तराखंड में आज 1925 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। खतरा लगातार बढ़ रहा है और इस वक्त उत्तराखंड में एक्टिव केस 9353 पहुंच चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 31, बागेश्वर जिले से 13, चमोली जिले से आठ, चंपावत जिले से 21, देहरादून जिले से 775, हरिद्वार जिले से 594, नैनीताल जिले से 217, पौड़ी गढ़वाल से 35, पिथौरागढ़ से 13, रुद्रप्रयाग से 12, टिहरी गढ़वाल से 35, उधम सिंह नगर जिले से 172 और उत्तरकाशी जिले से एक व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिला है। उत्तराखंड में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 54 इलाके सील कर दिए गए हैं। उधर आज उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश में 75 साल की एक महिला मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा कैलाश हॉस्पिटल में 2 मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल देहरादून में 5 मरीजों की मौत हुई है। डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 5 मरीजों की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में AAP के सबसे बड़े महारथी बनेंगे कर्नल अजय कोठियाल..इन दिन होगा ऐलान