image: Uttarakhand coronavirus update report 28 april

उत्तराखंड में कोरोना का कहर..1 दिन में 6000 से ज्यादा पॉजिटिव, 100 से ज्यादा मौत

उत्तराखंड में आज 1 दिन में 6000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले और 100 से ज्यादा मौत हो गई।
Apr 28 2021 6:45PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कोरोना के 6054 नए मामले प्रकाश में आए, जबकि 108 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी। बुलेटिन में आज भी सर्वाधिक 2329 कोरोना के मामले देहरादून में आएं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 45383 हो गयी हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 140 बागेश्वर से 128 चमोली जिले से 175 चंपावत जिले से 153 देहरादून से 2329 हरिद्वार से 1178 नैनीताल से 665 पौड़ी गढ़वाल से 174 पिथौरागढ़ से 51 रुद्रप्रयाग से 22 टिहरी गढ़वाल से 109 उधम सिंह नगर जिले से 849 और उत्तरकाशी जिले से 81 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हमारी आप से अपील है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गार्जिला गांव के जंगलों में दुर्लभ दृश्य..नजर आया उड़ने वाली लाल गिलहरी का जोड़ा
अल्मोड़ा में आज 140
बागेश्वर में 128
चमोली में 175
चंपावत में 153
देहरादून में 2329
हरिद्वार में 1178
नैनीताल में 665
पौड़ी गढ़वाल में 174
पिथौरागढ़ में 51
रुद्रप्रयाग में 22
टिहरी गढ़वाल में 109
उधम सिंह नगर में 849
उत्तरकाशी में 81


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home