image: Coronavirus death toll in uttarakhand 27 April

उत्तराखंड में कोरोना का तांडव, 72 घंटे में 271 मौत..टूटे सभी रिकॉर्ड

96, 67, 108 यह आंकड़ा उत्तराखंड में बीते 3 दिन में हुई मौतों का है। पढ़िए पूरी डिटेल
Apr 28 2021 7:16PM, Writer:Komal Negi

96,67 और 108.. बीते 3 दिनों में उत्तराखंड में इतने लोगों की मौत हुई.. 72 घंटे के भीतर 271 लोगों की मौत हो गई। अस्पतालों में भीड़ लगी है। मसालों में शव जलाने के लिए जगह नहीं बची हैं। बीते 24 घंटे में तो उत्तराखंड ने नया रिकॉर्ड बना दिया। कुल मिलाकर 108 लोगों की मौत हो गई। अकेले देहरादून के अस्पतालों में 62 लोगों की मौत हो गई। देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई। एम्स ऋषिकेश में 11 लोगों की मौत हुई। दून मेडिकल कॉलेज में 7 लोगों की मौत हुई। हिमालयन अस्पताल में 10 लोगों की मौत हुई। लेमन अस्पताल देहरादून में 3 लोगों की मौत हुई। मैक्स अस्पताल में एक, मिलिट्री हॉस्पिटल में 12, ओएनजीसी अस्पताल में एक, प्रसाद दून अस्पताल में तीन, महंत इंद्रेश अस्पताल में चार, वेल्मेड अस्पताल में 10 लोगों की मौत हुई। हरिद्वार जिले के श्री स्वामी भूमानंद अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई। डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 27 लोगों की मौत हुई, विवेकानंद अस्पताल में 3 लोगों की मौत हुई, बेस अस्पताल कोटद्वार में 2 लोगों की मौत हुई। रुद्रपुर के गौतम अस्पताल में 8 लोगों की मौत हुई। संजीवनी अस्पताल काशीपुर में एक मरीज की मौत हुई और मेडिसिटी अस्पताल रुद्रपुर में 2 मरीजों की मौत हो गई। सवाल यही है कि आखिर कोरोनावायरस का यह प्रकोप कहां जाकर थमेगा? आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं.. चाहे वह संक्रमण के हो या फिर मौत के। इस कठिन समय में हमारी आपसे यही अपील है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी..जारी हुआ यलो अलर्ट


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home