ब्रेकिंग: स्थगित हुआ IPL...एक के बाद एक कई खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव
बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता।
May 4 2021 2:59PM, Writer:Komal Negi
आईपीएल 2021 में कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉ़जिटिव पाए जाने के बाद इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है। दरअसल इस टूर्नामेंट में एक के बाद एक खिलाड़ी पॉजिटिव मिल रहे थे। इस बीच आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई की एक आपात बैठक हुई। मीटिंग में आईपीएल को फौरन स्थगित करने का फैसला लिया गया।बीसीसीआई का बयान आया कि वो लीग में शामिल खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दूसरे सदस्यों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता। आपको बता दें कि दो दिन में खिलाड़ी संदीप वॉरियर, वरुण चक्रवर्ती, अमित मिश्रा, रिद्धिमान साहा और बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ से जुड़े दो सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद ये फैसला लिया गया। बीसीसीआई ने कहा कि टूर्नामेंट को रद्द करना जरूरी हो गया था. बोर्ड लीग में शामिल होने वाले हर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए पूरे इंतजाम करेगा।
यह भी पढ़ें -
देहरादून में कोरोना मरीजों के लिए पुलिस का जबरदस्त काम..शुरू हुई हाईटेक एंबुलेंस सेवा