श्रीनगर गढ़वाल: ये गलती न जाने कितने लोगों पर भारी पड़ेगी..ये कोरोना टेस्ट है या जान से खिलवाड़?
ये वीडियो शेयर जरूर कीजिए और आम लोगों को जागरूक कीजिए। पता चला आप भले चंगे थे, टेस्ट करवाकर घर लौटे तो पॉजिटिव निकल गए।
May 4 2021 3:50PM, Writer:Komal Negi
जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, वो कई सवाल खड़े करता है। क्या गढ़वाल में कोविड टेस्टिंग के नाम पर मजाक चल रहा है? आम लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है? होता तो ऐसा ही दिख रहा है। ये खबर शेयर जरूर कीजिए और आम लोगों को जागरूक कीजिए। पता चला आप भले चंगे थे, टेस्ट करवाकर घर लौटे तो पॉजिटिव निकल गए। देश भर में कोविड ने हाहाकार मचाया हुआ है, लोगों की मौत की कोई गितनी नहीं है और श्रीनगर गढ़वाल में ऐसी घोर लापरवाही? इस वीडियो को गौर से देखिए..जो शख्स लोगों की टेस्टिंग कर रहा है, उसने एक ही ग्लब्स पहने हुए हैं। आम तौर पर हमने टेस्टिंग के दौरान टेस्ट करने वाले को पीपीई किट पहने देखा है लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। टेस्टिंग करने वाले का मास्क गले में लटक रहा है, जैसे उस पर प्रभु का वरदहस्त हो कि कोरोना उसका कुछ नहीं बिगाड़ेगा। जब टेस्ट करने वाले शख्स से पूछा गया कि भाई ग्लब्स बदलते क्यों नहीं और पीपीई किट कहां है? तो जवाब मिलता है कि ग्लब्स की कमी है। भगवान न करे...अगर ऐसी हालत में कोरोना फैला तो सोचिए क्या होगा। श्रीनगर के बेस अस्पताल में सोमवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इससे पहले एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें श्रीनगर के कोविड अस्पताल की दुर्दशा जगजाहिर हो गई थी। फिर भी ऐसी लापरवाही क्यों? ये हाल श्रीनगर का है...उससे आगे रुद्रप्रयाग के बारे में तो बहुत कुछ सुनने को मिल रहा है। खबर मिली है कि रुद्रप्रयाग में डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और जांच का जिम्मा ऐसे शख्स के हाथ में है, जो टेस्टिंग से बिल्कुल अनजान है। फिलहाल श्रीनगर की घटना के बारे में सोचिए समझिए...अगर आप थोड़े से भे जागरूक है, तो शेयर कीजिए
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: स्थगित हुआ IPL...एक के बाद एक कई खिलाड़ी मिले कोरोना पॉजिटिव