आज उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
May 7 2021 12:52PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मौसम लगातार अपने तेवर दिखा रहा है। रुद्रप्रयाग उत्तरकाशी टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश के बाद आसमानी बिजली ने अपना कहर दिखाया है। इसके अलावा चौखुटिया ब्लॉक में भी भारी बाढ़ की खबर है। एक बार फिर से मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 3000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। कई जगह ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने का भी खतरा है। मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। टिहरी गढ़वाल, देहरादून, अल्मोड़ा, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की संभावना है। खासतौर पर चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं 8 मई और 9 मई को भी पर्वतीय जिलों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसा मौसम 10 मई तक बरकरार रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर इस वक्त पूरे उत्तराखंड में दिख रहा है जो कि आगे भी बना रहेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में घोर लापरवाही..अस्पताल के सफाईकर्मी ने कबाड़ी को बेचा कोरोना सैंपलिंग वेस्ट