image: Top 5 Coronavirus Districts in Uttarakhand

कोरोना: उत्तराखंड में कर्फ्यू के बाद भी हालात बेकाबू..5 जिलों में सबसे बुरी स्थिति

देहरादून और हरिद्वार समेत 5 जिलों में स्थिति लगातार बिगड़ रही है। यहां संक्रमितों के साथ कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जानिए अपने जिले का हाल
May 8 2021 12:13PM, Writer:Komal Negi

प्रदेश के कई हिस्सों में कोविड कर्फ्यू लगाने के बावजूद संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे। चिंता की बात ये है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना हर दिन डराने वाले रिकॉर्ड बना रहा है। चलिए अब आपको प्रदेश के उन 5 टॉप जिलों के बारे में बताते हैं, जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस लिस्ट में पहला नाम राजधानी देहरादून का है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 81590 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1957 है। संक्रमण रोकथाम के लिए देहरादून में 65 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। नगर क्षेत्र में 44, विकासनगर में 6, ऋषिकेश में 5, डोईवाला में 2, कालसी में 4 और त्यूनी-चकराता में 2-2 इलाके सील हैं। कोरोना केस के मामले दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है। यहां अब तक कोरोना के 37403 केस मिले हैं। जबकि संक्रमण से 294 लोग जान गंवा चुके हैं। हरिद्वार में कुल 13 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां रुड़की में 4, भगवानपुर में 1 और हरिद्वार शहर में 8 कंटेनमेंट जोन हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हार्ट अटैक से बेटे की मौत, 2 घंटे बाद मां की भी मौत..परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
तीसरे नंबर पर नैनीताल जिला है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 28208 केस मिले हैं, जबकि 532 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से मौत के मामले में नैनीताल राज्य में दूसरे नंबर पर है। नैनीताल में कुल 67 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां हल्द्वानी में 62, नैनीताल में 2 और रामनगर में 2 इलाके सील हैं। मैदानी जिले ऊधमसिंहनगर में भी संक्रमण बेकाबू हो चुका है। यहां अब तक कोरोना के 25114 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 224 है। जिले में कुल 84 इलाके सील किए गए हैं। रुद्रपुर में 70, काशीपुर में 4, सितारगंज में 9 और गदरपुर में 1 कंटेनमेंट जोन है। कोरोना संक्रमण के मामले में पहाड़ी जिला पौड़ी गढ़वाल पांचवे नंबर पर है। यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 11043 केस सामने आए हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 156 है। पौड़ी जिले में 14 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोटद्वार में 7, चाकीसैंण में 1, श्रीनगर में 3 और पौड़ी में तीन इलाके कंटेनमेंट जोन हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home