उत्तराखंड के गांव गांव में पहुंचा कोरोना..10 मई को बहुत बड़ा फैसला लेगी सरकार
कोरोनावायरस ने उत्तराखंड के गांव गांव में हाहाकार मचा दिया है। ऐसे में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि 10 मई को सरकार बड़ा फैसला लेगी।
May 8 2021 12:42PM, Writer:Komal Negi
हालात बेकाबू हैं..उत्तराखंड में गांव गांव में कोरोना अपने पैर पसार चुका है। क्या करें और क्या न करें, कुछ सूझ नहीं रहा। लगातार हर दिन कोरोना नए नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते दिन भी उत्तराखंड में 9642 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। ऐसे में पहले भी कहा जा रहा था कि उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। हालांकि कुछ दिन पहले मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में कर्फ्यू का फैसला हुआ था। कर्फ्यू के बाद भई हालात बेकाबू हैं। ऐसे मेंं शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण उत्तराखंड के गांवों तक पहुंच गया है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद संक्रमण का स्तर चिंता का विषय है। कोरोना प्रसार को रोकने के लिए सरकार 10 मई तक एक अहम फैसला लेगी। देखना है कि 10 मई को सरकार क्या फैसला लेती है।
यह भी पढ़ें - कोरोना: उत्तराखंड में कर्फ्यू के बाद भी हालात बेकाबू..5 जिलों में सबसे बुरी स्थिति
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 27208 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6668
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3159
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6663
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 4784
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 81590
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 37403
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28208
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11043
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5365
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4106
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 8927
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 25114
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 6963