image: Illegal liquor seized in Haldwani

हल्द्वानी: गाड़ी पर लगा था पुलिस का स्टीकर, अंदर मिली 12 पेटी देसी शराब

हल्द्वानी में नवाबी तिराहे के पास पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी से 12 पेटी देसी शराब बरामद..तीन नौजवान गिरफ्तार।
Jun 9 2021 11:31AM, Writer:Komal Negi

भले ही उत्तराखंड में कर्फ्यू के कारण सरकार ने शराब के ठेके बंद कर दिए हैं मगर गैरकानूनी रूप से शराब बेचने वाले कर्फ्यू काल में अवैध शराब बेचकर अपनी जेबें भर रहे हैं। यह शराब के गैरकानूनी डीलर लोगों की मांग पर उनको शराब उपलब्ध करा रहे हैं और ब्लैक में शराब बेचकर उनसे मोटा पैसा वसूल कर रहे हैं। हल्द्वानी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हल्द्वानी में नवाबी तिराहे के पास पुलिस को निरीक्षण करने पर 12 पेटी देसी शराब की बरामद हुई है। पुलिस ने शराब के अवैध धंधे को अंजाम देने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि हल्द्वानी के नवाबी तिराहे के पास देसी शराब के सरकारी ठेके के बाहर एक गाड़ी में शराब की पेटियां लादते पुलिस को तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखकर तीनों युवक डर गए और वहां से भागने लगे मगर पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। गाड़ी के आगे एवं पीछे पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है। पुलिस ने शराब बरामद कर ली है और अब तीनों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। हीरा नगर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक मनोज यादव ने पुलिस टीम के साथ मिलकर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल: खोह नदी में डूबा 4 बहनों का इकलौता भाई..परिवार में पसरा मातम
चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। दरअसल कालाढूंगी रोड पर स्थित नवाबी तिराहे पर हाल ही में पुलिस निरीक्षण कर रही थी कि तभी नवाबी तिराहे के पास देसी शराब के सरकारी ठेके के बाहर कार में तीन युवक शराब की पेटियों को लादते हुए दिखाई दिए जिसके बाद हीरा नगर पुलिस चौकी के उप निरीक्षक मनोज यादव ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर तीनों युवकों का पीछा किया और उनको धर दबोचा। युवकों ने बताया कि वे तीनों नरेंद्र गुरुरानी के सरकारी शराब की दुकान पर नौकरी करते हैं और दुकान की चाबी उनके पास ही रहती है। ऐसे में वे अवैध रूप से शराब बेच रहे थे। शराब बेचने के लिए वे दुकान से शराब निकाल रहे थे। इनमें से 5 पेटी शराब वे दमवाढूंगा के निवासी मुकेश को देने वाले थे और बाकी शराब उन्होंने अपने स्तर पर बेचने की योजना बनाई थी। वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि उनकी गाड़ी को सीज कर लिया गया है। गाड़ी के आगे एवं पीछे पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है। मोटर वाहन अधिनियम के तहत गाड़ी सीज कर ली गई है और तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home