अनिल बलूनी के ट्वीट से राजनीतिक हलकों में हलचल..बीजेपी में शामिल होगा एक बड़ा चेहरा
अनिल बलूनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है की आज बीजेपी में एक बड़ा चेहरा शामिल होने जा रहा है।
Jun 9 2021 11:46AM, Writer:Komal Negi
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कद्दावर नेता अनिल बलूनी ने अपने एक ट्वीट से राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। जी हां अनिल बलूनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है की आज बीजेपी में एक बड़ा चेहरा शामिल होने जा रहा है। दोपहर 1:00 बजे यह चेहरा बीजेपी में शामिल होने जा रहा है। अनिल बलूनी के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। उधर इसमें के बाद खास तौर पर कांग्रेस पार्टी में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि यह शख्सियत दोपहर 1:00 बजे बीजेपी जॉइन करेगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें सदस्यता दिलाएंगे। दरअसल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी अभी से ही चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने में जुट गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर वह कौन सी शख्सियत है जो दोपहर 1:00 बजे भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करेंगी।
यह भी पढ़ें -
पौड़ी गढ़वाल: खोह नदी में डूबा 4 बहनों का इकलौता भाई..परिवार में पसरा मातम