image: 5 children drowned in the river in Pithoragarh

उत्तराखंड में दुखद हादसा..नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पांचों शव बरामद

खबर है कि मृतक पांचों बच्चे गणाई के रहने वाले हैं। एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं
Jun 9 2021 2:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सेराघाट में सरयू नदी में 5 बच्चों के बहने की खबर है। अब तक जानकारी मिली है कि अल्मोड़ा के सेराघाट में सरयू नदी में 8 बच्चे नहाने गए थे। सभी नहा रहे थे कि अचानक 5 बच्चे बहाव की तरफ चले गए। इसके बाद पांचों नदी के बहाव में बहने लगे। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बाकी बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। हालांकि तीन को सकुशल बचा लिया गया है लेकिन 5 युवकों के शव बरामद हो गए हैं। इसके बाद से इलाके में मातम पसरा हुआ है। खबर है कि मृतक पांचों बच्चे गणाई के रहने वाले हैं। एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर है। सभी बच्चे गणाई गंगोली क्षेत्र के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के बताये जा रहे है। इस खबर को लेकर जो भी अपडेट मिलेगी हम आप तक जरूर पहुंचाएँगे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home