अनिल बलूनी का ट्वीट सच साबित हुआ..कांग्रेस के कुनबे से अलग होगा ये कद्दावर चेहरा
आखिर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी का ट्वीट सच साबित हुआ। कांग्रेस के कद्दावर नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने की खबर है।
Jun 9 2021 12:57PM, Writer:Komal Negi
आज सुबह ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्त अनिल बलूनी के एक ट्वीट से राजनीति में हलचल मच गई थी। अब इस सस्पेंंस पर विराम लग गया है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने की खबर है। इससे पहले जितिन प्रसाद अपने घर से गृहमंत्री अमित शाह के घर पहुंच चुके थे। कुल मिलाकर कहें तो यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में जितिन राज्य के प्रभारी थे। वहां पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी। बीते साल ही जितिन प्रसाद ने अपनी अगुवाई में एक ब्राह्मण चेतना परिषद नाम से संगठन स्थापित किया था। खबर है कि वो कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. इससे पहले 2019 में भी जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने की खबरें सामने आई थी। जितिन प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। इससे पहले राहुल के ही सबसे करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा भेजा था। बताया जा रहा है कि अभी और भी कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी की रणनीति हमेशा से ऐसी रही है कि चुनावों से पहले विपक्षी दलों को कमजोर किया जाए। जितिन प्रसाद यूपी के शाहजहांपुर से राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट की मीटिंग शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा