गढ़वाल: पुलिस ने पूछा- मास्क कहा हैं? महिला पर आ गया देवता..देखिए अजब-गजब वीडियो
हर बात पर आस्था को इस तरह आगे लाना भी ठीक नहीं। खैर पौड़ी गढ़वाल में जो हुआ, उसका वीडियो आप भी देख सकते हैं।
Jun 9 2021 4:58PM, Writer:सिद्धान्त की रिपोर्ट
कहते हैं आस्था एक हद तक ही भली होती है...लेकिन जब आप आस्था का प्रयोग ऐसे करने लगें कि आस्थ्या को ही चोट पहुंचे, तो ये भी सही नहीं। दरअसल पौड़ी पुलिस की ओर से कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाजार में घूमने वालों से उनके घूमने का कारण और कोविड गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन करवाने के लिए शहर के तिराहों और चौराहों पर जमकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है...वही चैकिंग के दौरान बीते सोमवार को एक महिला को रोककर जब मास्क को सही तरीके से पहनने के लिए कहा गया तो महिला ने ऐसी हरकतें की, जैसे पहाड़ में देवता नचाने पर पर देवी अवतरित होती हैं। हालांकि पुलिस चेकिंग में इस बात का कोई औचित्य नहीं होना चाहिए था लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीते सोमवार को पौड़ी के धारारोड चौराहे पर पौड़ी पुलिस की ओर से कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने और बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगो से पूछताछ की जा रही थी। वही एक महिला को जब उनके घूमने का कारण पूछा गया और मास्क को सही तरीके से पहनने की बात कही गई तो महिला अजीब सी हरकत करने लगीं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आगे देखिए
यह भी पढ़ें - पहाड़ के अलमिया गांव में 12 बच्चे कोरोना पॉजिटिव..अभी भी सावधान रहें
वहीं महिला एसआई दीपा मल्ल ने बताया कि जब पुलिस ने महिला से बाजार में घूमने का कारण और मास्क को सही तरीके से पहनने को कहा, तो महिला पर अचानक से ऐसी हरकतें करने लगी जैसे देवी अवतरित हो गई। पुलिस को महिला की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया का कोई अंदाजा नहीं था। घूमने का कारण पूछने पर ऐसी हरकत से वहां मौजूद महिला एसआई व अन्य पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गए। वहीं वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। अधिकांश लोग वीडियो पर चुटकियां ले रहे हैं। कुछ लोग महिला के इस कृत्य को देवी देवताओं का अपमान बता रहे हैं।