उत्तराखंड: मौसम की मार, कई जगह सड़कें बंद..आज 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में आज बिगड़ेगा मौसम। गढ़वाल और कुमाऊं में कुछ इलाकों में बारिश के आसार। विभिन्न जिलों में सड़कों के बंद होने से हाल बेहाल
Jun 22 2021 1:41PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में मॉनसून के दस्तक देने के बाद से ही बरसात का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग ने आज भी गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ इलाकों में बरसात के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम से उत्तराखंड में हल्की बारिश शुरू हो सकती है। फिलहाल तो दून समेत कई इलाकों में हल्की धूप खिली हुई है मगर मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम को हल्की से मध्यम बारिश और गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं बरसात के कारण और भी कई समस्या उत्पन्न हो रही हैं। पहाड़ों पर बरसात के कारण भूस्खलन का सिलसिला अभी जारी है और भूस्खलन के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं। विभिन्न जिलों में 6 राष्ट्रीय मार्गों के साथ राजमार्ग, 4 बॉर्डर रोड के अलावा 239 सड़कें अब भी बंद हो रखी हैं। चमोली जनपद में ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 10 घंटे की भारी मशक्कत के बाद खोला गया। बता दें कि बीती रात चमोली जनपद में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार की रात को सिरोहबगड़ में खोला गया। वहीं चमोली जिले में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक खोला नहीं जा सका है और वहां पर यातायात अवरुद्ध हो रखा है। चमोली जिले में 66 मोटर मार्गो का संपर्क गांव से कटा हुआ है। उधर मौसम विभाग का कहना है कि गढ़वाल और कुमाऊं के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैंष ऐसे में पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ये ऑल वेदर रोड है, सीजन की पहली बारिश भी नहीं झेल पाई
चंपावत में भी टनकपुर का राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ में 30 ग्रामीण सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो रखी हैं और वहां पर यातायात अब तक सुचारू नहीं हो पाया है। पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग और गंगोलीहाट राज्य राजमार्ग के अलावा चार बॉर्डर रोड और एक राजमार्ग समेत 18 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो रखे हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खोला जा चुका है। जिले में 1 राज्य मार्ग और 16 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं। पौड़ी जिले में एक राज्य मार्ग और 74 ग्रामीण सड़कें अभी भी बाधित हो रखी हैं। उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग धाम तक जाने के लिए पूरी तरह खुला हुआ है। इधर देहरादून जनपद में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रखा है। नैनीताल जिले में एक जिला मार्ग और 22 सड़कें अवरुद्ध हो रखी हैं। तो वहीं अल्मोड़ा में अल्मोड़ा घाट राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावा 21 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो रखे हैं।