उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने तोड़ा सस्पेंस, ट्विटर पर किया बड़ा ऐलान
उत्तराखँड विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सस्पेंस खत्म कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर
Jun 27 2021 4:42PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ने लगी है। इससे पहले खबर आ रही थी कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर लड़ेगी। लेकिन अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘मीडिया के एक न्यूज़ चैनल में ये खबर प्रसारित की जा रही है के आगामी चुनाव में AIMIM और बीएसपी मिलकर लड़ेंगे। ये खबर पूर्णत गलत और तथ्यहीन है। बीएसपी सुप्रीमो ने साफ किया है कि पार्टी द्वारा फिर से स्पष्ट किया यूपी और उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले ही लड़ेगी। साफ हो गया है कि उत्तराखंड में बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर 70 सीटों पर लड़ेगी। इसे पहले ही मार्च महीने में भी मायावती ने अकेले लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि उनका किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। उनका कहना है कि यह बेहद ही खराब और कड़वा अनुभव है भविष्य में हम किसी भी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे
यह भी पढ़ें -
उत्तराखंड BJP की मांग, केजरीवाल पर दर्ज हो मुकदमा..ऑक्सीजन डंप करने का आरोप