image: Haryana tourists create ruckus in Uttarakhand

गढ़वाल: हरियाणा के युवकों ने दारू पीकर चाय वाले को पीटा, लोगों ने सिखाया सबक..देखिए वीडियो

पीड़ित युवक का कहना है कि महज 500 रुपये के बिल के लिए आरोपियों ने उसकी जान लेने की कोशिश की। उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। देखिए वीडियो
Jun 29 2021 3:10PM, Writer:Komal Negi

देवभूमि उत्तराखंड। यहां के लोग अपने भोले-भाले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मेहमान आते हैं तो उनके लिए अपने गांव-घरों के साथ दिल के दरवाजे भी खोल देते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने पहाड़ियों के भले स्वभाव को उनकी कमजोरी समझ लिया है। अब गढ़वाल क्षेत्र में ही देख लें। यहां एक गरीब चायवाले ने हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों से खाने-पीने के पैसे मांगे तो लड़कों ने मिलकर चायवाले को पीट दिया। उसके भांडे-बर्तन उठाकर नदी में फेंक दिए। गांव का वो गरीब लड़का, जो किसी तरह अपना काम-धंधा शुरू कर पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा था, वो अब बुरी तरह सदमे में है। डरा हुआ है। हरियाणा से आए ये पर्यटक (हम तो इन्हें गुंडा ही कहेंगे) शायद पीड़ित लड़के को जान से मार देते, लेकिन शुक्र है कि हंगामा होने पर गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को किसी तरह बाहरी राज्यों से आए गुंडों से बचाया। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - देहरादून में 1 करोड़ की स्मैक बरामद, गैंग लीडर रफीक गिरफ्तार..निशाने पर थे नौजवान
गांव वालों की भीड़ देख आरोपियों के कुछ साथी जंगल की तरफ भाग गए। दो लड़के गांव वालों के हत्थे चढ़े, जिनकी गांववालों ने खूब खबर ली। उनका वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा एक आरोपी अपना नाम दीपक बता रहा है। ये लोग हरियाणा के पानीपत से उत्तराखंड घूमने आए थे, लेकिन घूमने के नाम पर कर क्या रहे थे, ये आप वीडियो में खुद देख लीजिए। पीड़ित युवक का कहना है कि महज 500 रुपये के बिल के लिए आरोपियों ने उसकी जान लेने की कोशिश की। उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। दुकान में रखा सामान और बर्तन नदी में फेंक दिए। शुक्र है कि समय रहते गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। बाद में ग्रामीणों ने इन गुंडों की खूब खबर ली, तब नशे में धुत ये लड़के माफी मांगने लगे। बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसे ही लोग उत्तराखंड की पर्यटन प्रदेश की छवि को दागदार कर रहे हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सच हो गई रोहित की बात, जो कहा वही हुआ..नदी के भंवर से 4 दिन बाद मिली लाश
पर्यटन से सरकार को राजस्व तो मिल रहा है, लेकिन कुछ पर्यटकों की करनी की कीमत न सिर्फ प्रकृति को बल्कि हमारी संस्कृति को भी चुकानी पड़ रही है। गंगा के तट जो कभी साधकों की तपस्थली हुआ करते थे, वो दारू पार्टी और अय्याशी का अड्डा बनकर रह गए है। ये मामला क्योंकि उत्तराखंड की अस्मिता और देवभूमि की छवि से जुड़ा है, इसलिए पर्यटक बनकर आए इन गुंडों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आप भी इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि इन गुंडों को उनकी करतूत की सजा दिलाई जा सके।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home