बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस बार नहीं होगी कावड़ यात्रा
जैसा कि पहले से बताया जा रहा था उत्तराखंड में इस बार कावड़ यात्रा नहीं होगी। पढ़िए पूरी खबर
Jul 13 2021 8:29PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेन्ट के पाये जाने, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-विदेश में इसके दुष्प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस संबंध में विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि मनुष्य जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी काँवड़ यात्रा को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि इससे पहले से यह खबरें सामने आ रही थी कि उत्तराखंड में इस बार कावड़ यात्रा नहीं होगी। दरअसल कुंभ के बाद कोरोनावायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैला था। इस बार भी डर था कि कहीं कावड़ यात्रा की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण फिर से न फैल जाए। इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कहा था कि कावड़ यात्रा की वजह से कोरोनावायरस संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ सकता है। ऐसे में फैसला ले लिया गया है कि इस बार उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक लगेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड रोजगार समाचार: सिंचाई विभाग में 2046 पदों पर भर्ती के आदेश जारी