उत्तराखंड में होगा वर्ल्ड क्लास कैंसर हॉस्पिटल, बलूनी ने दी गुड न्यूज..जानिए इसकी खूबियां
अपने प्रदेश में ही कैंसर अस्पताल होगा तो पहाड़ के मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
Jul 14 2021 9:45AM, Writer:Komal Negi
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की कवायद जारी है। सबकुछ ठीक रहा तो प्रदेश में जल्द ही टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल भी खुल जाएगा। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी लंबे समय से यहां कैंसर अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। सांसद अनिल बलूनी खुद भी कैंसर सर्वाइवर रहे हैं, वो जानते हैं कि कैंसर पीड़ितों को किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इलाज के लिए दूसरे शहरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। अपने प्रदेश में ही कैंसर अस्पताल होगा तो पहाड़ के मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। सोमवार को उन्होंने इस सिलसिले में परमाणु ऊर्जा विभाग के मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रस्ताव पर काम चल रहा है। वो मामले को लेकर जल्द ही परमाणु ऊर्जा विभाग और टाटा मेमोरियल अस्पताल से बातचीत करेंगे।
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस बार नहीं होगी कावड़ यात्रा
बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने कहा कि हम प्रदेश में टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की ओर बढ़ रहे हैं। हमारा प्रयास है कि टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना के साथ ही इसमें तत्काल उपचार सुविधा भी आरंभ हो जाए। सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि जब वे खुद कैंसर से जूझ रहे थे तो उस दौरान मुंबई में अस्पताल के बिस्तर पर निरंतर सोचते रहते थे कि जिस स्तर का उपचार उन्हें मिल रहा है, क्या मेरे राज्य के एक आम आदमी को भी ऐसा उपचार मिल पाएगा ? इसी दौरान उन्होंने उत्तराखंड में भी कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए प्रयास करने का फैसला किया। तब से सांसद अनिल बलूनी प्रदेश में टाटा मेमोरियल कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। इन कोशिशों के सफल नतीजे भी दिख रहे हैं, सांसद बलूनी ने कहा कि अब उत्तराखंड में विश्व स्तरीय कैंसर संस्थान की स्थापना अंतिम चरण में है।