image: Story of dehradun santala devi mandir

देहरादून का संतला देवी मंदिर, यहां पूरी होती है भाई-बहन की मुराद..देखिए वीडियो

मां संतला देवी का यह मंदिर भाई-बहन के अटूट और निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है। यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। देखिए वीडियो
Oct 2 2021 8:14PM, Writer:Komal Negi

देहरादून के जाने-माने पत्रकारों में शुमार पंकज पवार हर बार अपने पहाड़ी ब्लाक के जरिए कुछ रोमांचक और बेहतरीन दिखाते हैं। आज यह वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए।नवरात्र पर्व का शुभारंभ होने जा रहा है। इस मौके पर देहरादून जिले में स्थित मां संतला देवी के मंदिर में आस्‍था का मेला लगता है। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। कहा जाता है कि सच्चे मन से मुराद मांगने वाले की हर मुराद मां संतला पूरी करती हैं। मां संतला का यह मंदिर भाई-बहन के अटूट और निस्वार्थ प्रेम का प्रतीक है। पौराणिक कथाओं के अनुसार मां संतला देवी नेपाल राजघराने की राजकन्या थीं। वो शक्ति का प्रतीक थीं, जो कि मानव रूप में अवतरित हुई थीं। उस वक्त मुगलों का राज था। मुगल शासक ने मां संतला से विवाह का प्रस्ताव भेजा। तब मां संतला संतौर नामक जगह में पहुंची और वहां किला बनाकर रहने लगी। इस बात का पता चलने पर मुगलों ने किले पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल का भेड़ कौथिग: झुमैलो में मस्त दिखे लोग, जिला पंचायत अध्यक्ष का बेहतरीन काम
जब संतला देवी और उनके भाई को इस बात का अहसास हुआ कि वो मुगलों से लड़ने में सक्षम नहीं हैं तो संतला देवी ने हथियार फेंककर ईश्वर से उन्हें पत्थर में तब्दील करने की प्रार्थना की। अचानक एक प्रकाश चमका और वे पत्थर की मूर्ति में बदल गईं। बाद में किले के स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया। संतला देवी मंदिर देहरादून से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए डेढ़ किमी की पैदल चढ़ाई चढ़नी होती है। यहां संतान की प्राप्ति की इच्छा रखने वाले लोग भी पूजा करने आते हैं। नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। मां भक्तों की सभी मुरादों को पूरा करती है। मां संतला देवी के पावन स्थल पर पत्रकार पंकज पंवार ने एक स्पेशल रिपोर्ट तैयार की है, जिसे आप यूट्यूब पर घुमक्कड़ पहाड़ी ट्रैवल व्लॉग पर देख सकते हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home