उत्तराखंड: अस्पताल में मचा बवाल, तीमारदार ने नर्स को मारे थप्पड़..देखिए वीडियो
तीमारदार ने नर्स को बुरी तरह धक्का भी दिया, जिससे नर्स का सिर दीवार से जा टकराया। नर्स के सिर में गंभीर चोट लगी है।
Oct 9 2021 12:22PM, Writer:Komal Negi
हरिद्वार में एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के तीमारदार ने नर्स को थप्पड़ जड़ दिया। तीमारदार ने नर्स को बुरी तरह धक्का भी दिया, जिससे नर्स का सिर दीवार से जा टकराया। नर्स के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रुड़की की है। यहां गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर चौक स्थित विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदार ने किसी बात पर नर्स के साथ मारपीट कर दी। हंगामा बढ़ने पर अस्पताल का स्टाफ मौके पर जमा हो गया। अस्पताल प्रबंधन को मामले की सूचना दी गई। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। पीड़ित नर्स का नाम रुचि सैनी है।
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश: व्रत में कुट्टू आटे के पकवान खाने से 30 लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती
बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक युवक किसी मरीज से मिलने आया था। इस बीच उसकी नर्स रुचि सैनी से बहस हो गई। बाद में गुस्साए युवक ने नर्स को थप्पड़ मार दिया। जिससे नर्स का सिर दीवार से टकरा गया, उसके सिर में चोट आ गईं। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं पुलिस के आने से पहले ही युवक मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर नर्स के परिजन और आरोपी तीमारदार के परिजन भी अस्पताल में जमा हो गए और वहां खूब हंगामा किया। नर्स रुचि सैनी को उपचार के लिए ले जाया गया है। नर्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉक्टर विशाल ने बताया कि नर्स कुछ भी नहीं बोल पा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार न्यूज हाईट)