image: Five students found coronavirus positive in nainital

उत्तराखंड: 2 स्कूलों में 5 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ी

राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट के चार एवं राजकीय इंटर कॉलेज के एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं।
Oct 9 2021 4:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बीते 24 घंटों में पांच छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग टेंशन बढ़ गई है । छात्रों के कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने से फिर से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। वैसे अभी उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण पूरी तरह खत्म हुआ नहीं है। सभी देश भर में कोरोनावायरस की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना गरमपानी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने बताया कि इन दिनों उनकी टीम के द्वारा अलग-अलग विद्यालयों में जाकर बच्चों के नमूने लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज रातीघाट के चार एवं राजकीय इंटर कॉलेज के एक विद्यार्थी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। सभी संक्रमित छात्र 15-16 वर्ष की उम्र के हैं। इनमें से रातीघाट के दो छात्रों के परिजनों के नमूने भी लिए गए हैं। बाकी दो के परिजनों के नमूने सोमवार को लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में पेट्रोल ने लगाया शतक, 100 के पार पहुंचा दाम


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home