image: Dehradun dalanwala servent gopi dead Body in water tank

देहरादून: घर के वॉटर टैंक में मिली नौकर की लाश, डालनवाला में हड़कंप

देहरादून के एक घर में नौकर की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु, अंडरग्राउंड टैंक में मिली लाश-
Oct 9 2021 6:34PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून के मोहनी रोड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। मोहनी रोड पर स्थित एक घर के अंडरग्राउंड पानी के टैंक में लाश मिली है। मृतक की पहचान गोपी ताती के रूप में हुई है। वह और कोई नहीं बल्कि घर में नौकर के रूप में काम करता था और पिछले 3-4 दिन से गायब था। जब टैंक से बदबू आने लगी तो घरवालों ने टैंक खोल के देखा तो उनके होश उड़ गए क्योंकि टैंक के अंदर गोपी की लाश पड़ी हुई थी। मामला थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत मोहनी रोड दून इंटरनेशनल स्कूल के पास का बताया जा रहा है। अंडरग्राउंड पानी के टैंक के अंदर गोपी की लाश क्यों पड़ी थी और गोपी की मृत्यु कैसे हुई इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। परिवार वालों का कहना है कि 2-3 दिन से वह लापता था। वह शराब पीने का आदी था और पहले भी घर से गायब हो चुका था इसलिए परिवार वालों ने चिंता नहीं की। लाश की जानकारी तब मिली जब टैंक से निकलने वाले पानी से बदबू आने पर टैंक को खोला गया। पुलिस ने फिलहाल नौकर का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस अग्रिम कार्यवाही करेगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 2 स्कूलों में 5 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ी
घटना बीते शुक्रवार को देहरादून के मोहनी रोड स्थित एक घर की बताई जा रही है जहां दिनेश आनंद के घर काम करने वाले नौकर की लाश अंडरग्राउंड पानी के टैंक में मिली है। गोपी पिछले 15 सालों से दिनेश आनंद के घर में नौकर का काम कर रहा था। अंडरग्राउंड टैंक के अंदर गोपी की लाश मिलने के बाद वहां हड़कंप मच गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी ने पुलिस टीम के साथ लाश को टैंक से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक मृतक नौकर 54 वर्षीय गोपी ताती पश्चिम बंगाल का निवासी था और पिछले 15 सालों से उनके घर में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले 3-4 दिन से वह घर में दिखाई नहीं दे रहा था। दिनेश ने सोचा कि वह अपने घर चला गया है क्योंकि वह अक्सर ऐसा पहले भी कई बार बिना बताए जा चुका था। दिनेश ने बताया कि गोपी अत्यधिक शराब पीने का आदी था। जब टैंक से आने वाले पानी से बदबू आने लगी तो टैंक की सफाई के लिए प्लंबर को बुलाया। जैसे ही टैंक खोला तो लाश टैंक में नजर आई। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मृतक गोपी के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home