Dehradun: 7 दिन में खाली करें "सनातनी बाजार", नाबालिग के यौनशोषण पर व्यापारियों को अल्टीमेटम.. FIR दर्ज
देहरादून के नथुवावाला में नाबालिक के यौन शोषण पर लोगों ने निकाला जलूस, मुस्लिम दुकानदारों और किरायेदारों को सात दिनों में जगह खाली करने की धमकी.. पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Feb 13 2025 3:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कुछ दिनों पूर्व, देहरादून के नथुवावाला में एक विशेष समुदाय के हैवान के द्वारा एक हिन्दू नाबालिग बच्ची के यौन शोषण की घटना सामने आई थी। इसके बाद हुए प्रदर्शन में काली सेना संगठन के पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने मुस्लिम किराएदारों को क्षेत्र से निकल जाने के लिए भाषण दिए।
Ultimatum to special community on sexual exploitation of minor
दरअसल देहरादून के नथुवावाला क्षेत्र में लोगों ने पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन, क्षेत्र की एक नाबालिग के मुस्लिम व्यक्ति द्वारा यौन शोषण के बाद कार्रवाई की मांग में निकाला गया था। इसके बाद लोगों ने जुलूस के दौरान ही मकान मालिक और दुकानदारों को धमकी दे डाली की यदि दूसरे समुदाय के किराएदारों को 7 दिन के अंदर-अंदर क्षेत्र से नहीं निकाला गया तो लोग खुद इन्हें क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखा देंगे।
बाजार को घोषित किया "सनातनी"
इसके बाद दर्ज की गई FIR में कहा गया कि जुलूस ने बाजार को "सनातनी बाजार" घोषित कर दिया। मुस्लिम व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी गई और चेतावनी दी गई कि अगर मुस्लिम दुकानदार दोबारा दुकान लगाने आए तो जान से मार दिया जाएगा। एक बार फिर बता दें, कि यह सारा बवाल इसलिए हो रहा है क्योंकि क्षेत्र में एक मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा एक नाबालिग को बुरी तरह से टॉर्चर किया गया और उसके साथ हैवान ने यौनशोषण किया।
बालावाला चौकी में FIR दर्ज
बालावाला चौकी प्रभारी संजय रावत ने इस मामले में प्रदर्शन में शामिल पांच लोगों पर FIR दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।