image: meri bhagyani garhwali song being populer

Video: आते ही हिट हुआ ये गढ़वाली गीत, अब तक 1 लाख 76 हजार लोगों ने देखा

एक बात बड़ी अच्छी है कि इस गीत की स्क्रिप्टिंग और प्लॉटिंग शानदार बनी है। इस लिए हर कोई इसे पसंद कर रहा है।
Dec 6 2018 1:15PM, Writer:आदिशा

उत्तराखंड के युवा उत्तराखंड के गीत और संगीत के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। सही शब्दों का इस्तेमाल और बेहतरीन वीडियोग्राफी के जरिए पहाड़ की खूबसूरत लोकेशंस दिखाई गई है। यकीन मानिए आप इस गीत के शिवम भट्ट को शुक्रिया अदा करेंगे। ये चेहरा उत्तराखंड के संगीत को नया आयाम देने की कोशिश कर रहा है। गांव से बाहर रहने वाला एक लड़का उस चेहरे के लिए वापस आया है, जो हमेशा उसे तलाशता रहता है, उसके इंतजार में रहता है। इसी कहानी को लेकर एक अच्छी पटकथा लिखी गई है। शिवम भट्ट के साथ मिलकर गुंजन डंगवाल, टीम टोरनेडो, दीपा धामी और दिव्या सुंदरियाल ने ये बेहतरीन गीत पेश किया है। गीत अच्छा बन पड़ा है, वीडियोग्राफी बेहतरीन है।

यह भी पढें - Video: कुमाऊंनी छपेली को नए अंदाज में सुनिए, पांडवाज़ लेकर आए हैं एक बेहतरीन गीत
शब्दों का ताना-बाना बुनने में भी मेहनत की गई है, अदाकारी अच्छी है। गुजन डंगवाल का संगीत हमेशा की तरह लाजवाब है। टीम टोरनेडो का कैमरा वर्क लगातार निखर रहा है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home