image: Cheap property in dehradun mdda scheme

देहरादून में सस्ते घर का सपना सच होगा, आसान किश्तों में फ्लैट..MDDA ने दिया तोहफा

अगर आप देहरादून में सस्ता घर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन खबर है। पढ़िए...
Jan 21 2019 8:01AM, Writer:कोमल

देहरादून में अगर आप सस्ता घर खरीदने का सपना देख रहे हैं, तो एमडीडीए आपके लिए खास तोहफा लेकर आया है। एमडीडीए ने घर खरीदने की चाह रखने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है। अब ट्रांसपोर्ट नगर फेज दो और आमवाला तरला की आलयम परियोजना में कुल 180 एलआइजी फ्लैट 15 साल की आसान किस्तों में खरीदे जा सकेंगे। फ्लैट की कुल कीमत 18 लाख रुपये है। आवंटन के समय तक महज सात लाख 20 हजार रुपये ही अदा करने होंगे। शेष राशि का भुगतान छह हजार रुपये महीने की किस्त के तौर पर किया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर में एलआईजी परियोजना का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, इसमें 40 फ्लैट पहले ही बुक हो चुके हैं, जबकि 100 फ्लैट की बुकिंग की जानी है। देहरादून की खूबसूरत वादियों में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए ये अच्छी खबर है। इसकी कुछ और भी खास बातें जानिए।

यह भी पढें - उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, सहकारिता विभाग में होंगी हजार भर्तियां
एमडीडीए घर खरीदने वालों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। जिसके तहत ट्रांसपोर्ट नगर फेज-दो और आमवाला तरला की आलयम परियोजना में कुल 180 एलआइजी फ्लैट 15 साल की आसान किश्तों में खरीदे जा सकेंगे। ट्रांसपोर्टनगर फेज दो में फ्लैट्स बनकर तैयार हैं, जबकि आमवाला तरला की आलयम परियोजना के तहत अभी फ्लैट्स निर्माणाधीन हैं। फ्लैट खरीदने वालों को आवंटन तक केवल 40 फीसदी रकम अदा करनी होगी। बाकी राशि का भुगतान 15 सालों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा। एमडीडीए की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है। ट्रांसपोर्ट नगर में एलआईजी परियोजना के तहत फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को अब फ्लैट की 10 फीसदी राशि रजिस्ट्रेशन के वक्त और 30 फीसदी राशि आवंटन के समय देनी होगी। एमडीडीए की 80 एलआइजी फ्लैटों की निर्माणाधीन आमवाला तरला परियोजना में भी यही नियम लागू होंगे। एमडीडीए की इस स्कीम से घर खरीदने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home