image: DEAD BODY FOUND IN PITHORAGARH

पहाड़ में सनसनी...बारात से लौट रहे युवक की लाश खाई में मिली, हत्या की आशंका

सिमायल गांव में युवक का शव गहरी खाई में मिलने से सनसनी फैल गई। बेरीनाग राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।
May 13 2019 2:02PM, Writer:कोमल

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, युवक का शव गहरी खाई में पड़ा मिला, जैसे ही इसकी खबर गांव तक पहुंची वहां हड़कंप मच गया। युवक का शव मिलने की सूचना तुरंत राजस्व पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक सिमायल गांव से बारात गंगोलीहाट के रावल गांव गई हुई थी, गोविंद सिंह भी बारात में गया था। देर शाम बारात तो वापस लौट गई, लेकिन गोविंद सिंह घर नहीं पहुंचा। समय बीतने लगा तो परिजनों को चिंता होने लगी। इसके बाद गोविंद सिंह की खोज शुरू हुई। परिजन रात नौ बजे उसे तलाशते वक्त गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गोविंद का शव गहरी खाई मे पड़ा है, ये देखते ही परिजनों की चीख निकल गई। आगे पढ़िए...

यह भी पढें - गढ़वाल राइफल का जवान शादी में शामिल होने के लिए घर आया था...तिरंंगे में लिपटकर चला गया
जिस खाई में युवक की लाश मिली है, वो 50 मीटर गहरी है। युवक की मौत की खबर मिलते ही शादी का माहौल मातम में बदल गया, राजस्व पुलिस ने इस बारे में ग्रामीणों और बारातियों से भी पूछताछ की। वहीं मृतक के भाई त्रिलोक सिंह ने गोविंद की हत्या कर शव खाई में फेंकने की आशंका जताई है। पता चला है कि मृतक गोविंद सिंह के चाचा के लड़के को भी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो पाएगी। पुलिस की तहकीकात जारी है। साल ये है कि गंगोलीहाट के रावल गांव में शादी समारोह में हिस्सा लेने गए युवक की मौत का राज क्या है ? युवक की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देखना है कि जांच में आगे क्या निकलता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home