image: Police horror seen in Rishikesh a teenager beaten and women abused

उत्तराखंड पुलिस ने हद कर दी..लड़के को पीटा, महिलाओं को दी गालियां..देखिए वीडियो

ऋषिकेश में पुलिसकर्मियों ने एक किशोर को बेरहमी से पीटा, महिलाओं ने विरोध किया तो उन्हें मां-बहन की गालियां दीं, जानिए पूरा मामला...वीडियो भी देखिए
Oct 14 2019 4:01PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड पुलिस खुद को जनता का मित्र बताती है, लेकिन मित्रता निभा किसके साथ रही है ये सबको पता है। दिनदहाड़े लूट-डकैती और हत्या की वारदातें हो रही हैं, लोग ठगे जा रहे हैं, पर पुलिस अपराधियों की बजाय आम लोगों पर अपनी भड़ास निकालने में बिजी है। देहरादून के बाद ऋषिकेश में भी मित्र पुलिस का डरावना चेहरा देखने को मिला है। यहां पुलिस पर एक किशोर को पीटने और महिलाओं को गालियां देने के आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी किशोर को पीटते और महिलाओं को गाली देते दिख रहा है। पूरा मामला क्या है ये भी बताते हैं। दरअसल टिहरी पुनर्वास निदेशालय ने ऋषिकेश में एक जमीन बांध विस्थापितों को आवंटित कर दी थी, जबकि ये जमीन पशुपालन विभाग की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में पशुपालन विभाग के हक में फैसला सुनाया था। अपने हक में फैसला आते ही पशुपालन विभाग के अधिकारी कब्जा छुड़ाने के लिए कॉलोनी पहुंच गए, साथ में पुलिस भी थी। कॉलोनी वालों ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि अगर जमीन किसी और की थी, तो सरकार ने उन्हें आवंटित क्यों की। विरोध कर रहे लोग पशुपालन विभाग के ट्रैक्टर पर चिपक गए, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस ने बर्बरता की। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - पहाड़ के इस गीत ने हर किसी का दिल छू लिया, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने की तारीफ..देखिए
आरोप है कि पुलिस ने ट्रैक्टर से चिपके किशोर को बेरहमी से पीटा। महिलाओं ने विरोध किया तो उन्हें मां-बहन की गालियां दीं, साथ ही जेल में डालने की धमकी भी। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले भी देहरादून पुलिस पर एक ठेली वाले को बेरहमी से पीटने के आरोप लगे थे। ठेली वाले की बेटी ने पुलिस पर पिता को पीटने और खुद से बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। देखिए वीडियो
वीडियो साभार-नेटवर्क 18

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home