image: Auli hotels booking full before new year 2020

देवभूमि में धरती का स्वर्ग..पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार औली, जनवरी तक बुकिंग फुल

औली में जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और हट 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक बुक हैं, पर्यटक अब जोशीमठ में बुकिंग करा रहे हैं...
Dec 12 2019 3:18PM, Writer:कोमल

नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर है। उत्तराखंड का औली भी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। पुराने साल को विदाई देने और नए साल के स्वागत के लिए इससे बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती। 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए पर्यटक दूर-दूर से औली पहुंचेंगे, ऐसे में उनके स्वागत का इंतजाम भी खास होना चाहिए। औली ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है, जिसने इस जगह की खूबसूरती में इजाफा किया है। औली में जीएमवीएन के गेस्ट हाउस और हट 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक बुक हैं। प्रकृति ने भी पर्यटकों के मन की मुराद पूरी कर दी है। पिछले कुछ साल से औली में बर्फबारी देर से हो रही थी, पर इस साल नवंबर के आखिर में ही औली बर्फ से ढंक गई। नवंबर के आखिर में बर्फबारी का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वो अब तक जारी है। इस वक्त क्लीफ टॉप के ऊपर ढाई से तीन फीट तक बर्फ जमी है।

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: गहरी खाई में दो दिन तक पड़ी रही मामा-भांजे की लाश, तीसरे दिन मिली लोकेशन
नए साल के जश्न में अभी कुछ दिन बाकी हैं, पर औली में पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। सैलानियों ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस में कमरे और हट बुक कर लिए हैं। नए साल का स्वागत यहां के लोगों के लिए भी रोजगार का शानदार मौका लाया है। होटल, रेस्टोरेंट व्यवसायी खुश हैं, वाहन चालकों के चेहरे भी खिले हुए हैं। औली में गेस्ट हाउस और हट्स की बुकिंग फुल हो चुकी हैं, और अब पर्यटक जोशीमठ में कमरे बुक करा रहे हैं। जीएमवीएन के लिए भी ये कमाई का शानदार मौका है। चारधाम यात्रा और दूसरी गतिविधियों के जरिए जीएमवीएन ने इस साल सितंबर तक छह करोड़ 78 लाख तक की कमाई की, जबकि पिछले पूरे वित्तीय वर्ष में जीएमवीएन की आय आठ करोड़ 57 लाख 77 हजार रुपये थी। औली में हुई बर्फबारी से पर्यटक उत्साहित हैं। अगर आप भी नए साल के स्वागत के लिए शानदार डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं, तो औली चले आइए, यकिन मानिए ये जश्न आपके लिए यादगार साबित होगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home