उत्तराखंड: सख्त हुए CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत, इस इलाके में तुरंत कर्फ्यू लगाने के निर्देश
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। देखिए इल इलाके का वीडियो
Apr 13 2020 3:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इस वक्त उत्तराखंड से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में कल हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव व सचिव गृह को ये निर्देश दिये। तुल मिलाकर कहें तो खुद सीएम त्रिवेन्द्र भी इस मामले को लेकर सख्त नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी का बनभूलपुरा कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, लेकिन यहां के लोग कोरोना को लेकर अब भी गंभीर नहीं दिख रहे। सवाल ये है कि आखिर इतने लोग सड़क पर कैसे उतर गए ? किसने इन लोगों को इस तरह की छूट दी? अगर ये वीडियो सत्य है, तो कार्रवाई होनी चाहिए। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो हम आपको दिखा रहे हैं। देखिए आखिर कैसे लोग नियम कायदों का इस तरह से सरेआम उल्लंघन कर सकते हैं? खबर है कि रविवार दोपहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में लोगों ने क्वारेंटाइन किए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। दरअसल यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच के लिए आई हुई थी।
आगे देखिए CM त्रिवेंद्र का इसमें क्या कहना है..
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड का माहौल किसने बिगाड़ा? अगर इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव मिला तो?
वीडियो में जैसा मंजर दिख रहा है, वो वास्तव में कई सवाल खड़े कर रहा है। बनभूलपुरा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट है। यहां कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आ चुके हैं। सभी केस जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। पूरा इलाका सील है। रविवार दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां लोगों के सैंपल लेने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की बात हुई, जिसके बाद लोग भड़क उठे। मोहल्ले के लोग टीम से वापस जाने को कहने लगे। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे। गहमागहमी शुरू हुई तो मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। अब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। CM Trivendra की प्रेस कांफ्रेंस का ये वीडियो देख लीजिए..