उत्तराखंड: दो कारों में लगी भीषण आग, कॉलोनी में मचा हड़कंप..देखिए वीडियो
हरिद्वार की पंचवटी कॉलोनी का ये वीडियो देखिए। दो कारों ने आग पकड़ ली और मौके पर ही हड़कंप मच गया।
May 20 2020 9:10AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से ये वीडियो सामने आया है। रानीपुर मोड़ इलाके की पंचवटी कॉलोनी में एक खाली जमीन में कूड़े के ढेर में आग लग गई। इस आग की चपेट में 2 कार आ गई और धू धू कर जल उठी। इसके बाद तो लोगों में जैसे अफरा-तफरी मच गई। इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड को इस बात की खबर करती है। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बाकी कारों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि पंचवटी कॉलोनी में खाली पड़े इस भूखंड में कॉलोनी वालों की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। यहीं भूखंड में कूड़े का ढेर भी पड़ा है..जिसने 19 मई दोपहर को आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग की लपटों की चपेट में एक कार आ गई और इसके तुरंत बाद दूसरी कार भी आग की चपेट में आ गई। बस फिर क्या था पूरी पंचवटी कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई और कॉलोनी वालों ने बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 10 जिलों में फैला कोरोनावायरस, अब बचे हैं सिर्फ 3 ही जिले
इसके बाद फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर बाकी कारों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। अब देखिए पंचवटी कॉलोनी में कारों में आग का ये वीडियो