अभी अभी- उत्तराखंड के 2 जिलों में कोरोना के 2 नए मामले..113 हुआ टोटल
इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus in uttarakhand) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 113 हो गया है। दो जिलों से दो नए मरीज सामने आए हैं
May 20 2020 9:48AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अभी-अभी उत्तराखंड के 2 जिलों में कोरोनावायरस के 2 नए मरीज सामने आए हैं। पहला मरीज उत्तरकाशी जिले से है जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है पुलिस टॉप इसके अलावा दूसरा मरीज हरिद्वार जिले के रुड़की से है और उसमें भी कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तरकाशी जिले के बंडा निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से आया था। इसके अलावा हरिद्वार जिले के रुड़की के मोहम्मदपुर निवासी एक व्यक्ति में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 113 हो गया है। यहां आपको एक और बात बता दें कि कल रात टिहरी जिले में जो कोरोना संक्रमित केस सामने आया था, उसे श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीएमआर गाइड लाइन के चलते उस केस को पौड़ी जिले में ही अकाउंट किया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 10 जिलों में फैला कोरोनावायरस, अब बचे हैं सिर्फ 3 ही जिले
आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 113 मामले सामने आ चुके हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 47
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 23
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 03