उत्तराखंड मेट्रो रेल से जुड़ी अच्छी खबर, इस प्लान को मिला ग्रीन सिग्नल..जानिए खास बातें
सचिवालय में हुई बैठक में उत्तराखंड मेट्रो रेल परियोजना के कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान को मंजूरी मिल गई। इसके तहत हरिद्वार से ऋषिकेश और नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी...
Jun 11 2020 6:26PM, Writer:कोमल नेगी
अनलॉक-1 की शुरुआत होने के साथ ही प्रदेश में बड़ी परियोजनाओं का काम रफ्तार पकड़ने लगा है। उत्तराखंड को मेट्रो प्रोजेक्ट से जोड़ने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज देहरादून में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी बैठक हुई। सचिवालय में हुई बैठक में उत्तराखंड मेट्रो रेल परियोजना के कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर तमाम चर्चाएं हुईं। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने परियोजना के तहत कांप्रेहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिसके लिए प्रदेश में मेट्रो की संभावनाओं से लेकर हर तरह की ट्रांसपोर्ट सेवाओं से संबंधित सर्वे किया गया था। देहरादून शहर में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सहयोग से रोप-वे प्रणाली की डीपीआर तैयार की जा रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश एवं नेपाली फार्म -विधानसभा कोरिडोर में मैट्रो लाईन के निर्माण के साथ ही हरिद्वार शहर में पी.आर.टी के निर्माण हेतु अप्रूवल प्राप्त दिया गया। बैठक में एमडी उत्तराखण्ड मैट्रो रेल जितेन्द्र त्यागी ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश मैट्रोलाईट सिस्टम पर प्रजेंटेशन दिया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार से ऋषिकेश, देहरादून से नेपाली फार्म तक मेट्रो लाईन के लिए रूट प्लान स्टडी के बारे में जानकारी दी। देहरादून व हरिद्वार शहर के लिए भी बनाई गई योजना के बारे में जानकारी दी गई।आगे जानिए कैसा होगा पूरा प्लान
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री बोले- प्राइवेट स्कूल की फीस देने में दिक्कत है तो बच्चों को सरकारी में पढ़ाओ
चलिए अब आपको प्रोजेक्ट की खास बातें बताते हैं। यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की इस बैठक में हरिद्वार से ऋषिकेश और नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो लाइन बिछाने के प्लान को हरी झंडी मिली है। परियोजना के पहले चरण में देहरादून में दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। दो कॉरिडोर की लंबाई करीब 24 किलोमीटर रखी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पर करीब 3,372 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दूसरे फेज में शेष परियोजना पर काम किया जाएगा। पहले फेज में आईएसबीटी-कंडोली-राजपुर रूट पर काम होगा। जिस पर लागत आएगी 1760 करोड़ रुपये। इसी तरह एफआरआई-रायपुर रूट पर भी पहले फेज में काम होगा। जिस पर 1612 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दूसरे फेज में हरिद्वार-ऋषिकेश रूट पर काम होगा। जिस पर 4740 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा आईएसबीटी से नेपाली फार्म तक चलने वाले प्रोजेक्ट पर 5026 करोड़ रुपये की लागत आएगी। देहरादून शहर में रोपवे बिछाने को भी मंजूरी मिली है। हरिद्वार में पीआरटी लाइन भी बिछाई जाएगी। मेट्रो प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।