खुशखबरी: देहरादून से हैदराबाद-बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू...देखिए पूरा शेड्यूल
देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए सीधी हवाई सेवा आज से शुरू हो गई। इन दोनों शहरों के लिए एयर इंडिया के विमान हवाई सेवा देंगे।
Jul 15 2020 8:51PM, Writer:कोमल नेगी
लॉकडाउन के चलते थमी हवाई सेवाएं धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी हैं। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है। बुधवार को देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए भी हवाई सेवा की शुरुआत हो गई। हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा शुरू होने से प्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। जो प्रवासी हैदराबाद और बेंगलुरू में फंसे हैं और उत्तराखंड लौटना चाहते हैं, वो हवाई सेवा के जरिए प्रदेश पहुंच सकेंगे। इसी तरह अनलॉक में मिली ढील के बाद जो लोग अपने काम-धंधों पर वापस लौटना चाहते हैं वो भी हैदराबाद-बेंगलुरू हवाई सेवा का फायदा उठा सकेंगे। बुधवार को देहरादून से पहली बार हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा की शुरुआत हुई। आगे भी जानिए इस बारे में कुछ खास बातें
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पंजाब से बारात लेकर लौटा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव..दूल्हा-दुल्हन समेत 41 लोग क्वारेंटीन
बुधवार को हैदराबाद से चली फ्लाइट सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। हवाई सेवा का संचालन एयर इंडिया की तरफ से किया जा रहा है। यात्री हफ्ते में दो दिन हवाई सेवा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। एयर इंडिया की तरफ से फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए बुधवार और रविवार को विमान सेवा का संचालन किया जाएगा। चलिए अब आपको फ्लाइट का शेड्यूल भी बताते हैं। देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से विमान सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरू के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर विमान बेंगलुरू पहुंचेगा। इसी तरह बेंगलुरू से फ्लाइट दो बजे चलेगी और दो बजकर 55 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ की अंतहीन पीड़ा..अस्पताल के लिए पैदल चलते चलते हुआ महिला का प्रसव
यात्री हफ्ते में दो दिन यानी बुधवार और रविवार को विमान सेवा की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार की कवायद जारी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एयर इंडिया के चेयरमैन से देहरादून से बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू कराने का अनुरोध किया था। जिसके लिए अनुमति मिल गई है। इसी के साथ बुधवार से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए हवाई सेवा का संचालन शुरू हो गया। बता दें कि लॉकडाउन के चलते बीते 25 मार्च को हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। 25 मई से हवाई सेवाओं का संचालन दोबारा शुरू किया गया है। अब बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए भी हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है, जिससे प्रवासियों को राहत मिलेगी।