देहरादून में मिला 16 फीट लंबा बरमिस पायथन, मौके पर जुटी लोगों की भीड़
खेत में विशाल अजगर निकलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अजगर को देखने के लिए मौके पर जुटने लगे।
Aug 20 2020 11:18AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश के बीच घरों में सांप-अजगर निकल रहे हैं। बिलों में पानी भरने की वजह से सांप-अजगर जैसे जहरीले जीव आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। ऐसी ही एक घटना देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में देखने को मिली। जहां नांगल गांव में विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मंगलवार को ग्रामीण खेत के पास से गुजर रहे थे, कि तभी उन्हें खेत में 16 फीट लंबा अजगर नजर आया। खेत में अजगर निकलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अजगर को देखने के लिए मौके पर जुटने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा संपर्क साधने पर आनन-फानन में वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह एक साढ़े 16 फिट लम्बा बरमिस पाइथन है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बरमिस पाइथन को मौके से रेस्क्यू किया। बाद में उसे राजाजी नेशनल पार्क के जंगलों में छोड़ दिया गया। इन दिनों उत्तराखंड के हर हिस्से से इस तरह की खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें - चमोली: जय मां नंदा देवी..नदी का उफान भी नहीं रोक पाया आस्था की यात्रा
एक तरफ मानसून कहर बरपा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लोग वन्यजीवों के आबादी वाले इलाकों में आने से परेशान हैं। जगह-जगह जहरीले सांप और अजगर निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यूं तो मानसून की शुरुआत के साथ ही सांपों के बिल से निकलकर घरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार पिछले साल के मुकाबले सांपों के निकलने की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। जो सांप जंगल किनारे और खेतों में रहते हैं, वो जमीन के गीले होने और नमी के चलते ठिकाना बदलकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। सांपों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अगर आपको भी अपने घर के आस-पास सांप या अजगर दिखाई दें तो इन्हें खुद पकड़ने की कोशिश ना करें। तुरंत वन विभाग को सूचना दें। अगर किसी को सांप काट ले तो देशी इलाज के चक्कर में ना पड़ें, मरीज को अस्पताल ले जाएं। घर के पास झाड़ियां ना उगने दें।