उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट की मीटिंग शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इस बैठक में कई फैसले लिए जा सकते हैं। पढ़िए खबर
Jun 9 2021 12:07PM, Writer:Komal Negi
आज उत्तराखंड सचिवालय में सीएम तीरथ सिंह रावत कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इस बैठक में कई फैसले लिए जा सकते हैं।
1- प्रदेश में कोरोनावायरस के हालातों को लेकर चर्चा हो सकती है।
2- इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्राधिकरण में नक्शा पास कराने को लेकर संशोधन हो सकता है।
3- कर्मचारियों की सेवा नियमावली से जुड़े कई अहम विषय कैबिनेट मीटिंग में आ सकते हैं।
4- उधर प्रदेश में कोरोनावायरस के हालातों में सुधार हो रहा है इसे देखते हुए प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने के लिए पुरजोर कोशिश होगी। इसे देखते हुए कैबिनेट मीटिंग में उद्योगों से जुड़े कुछ फैसले हो सकते हैं।
5- इसके अलावा प्रदेश में रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तीरथ सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
6- मंत्रिमंडल उप समितियों की सिफारिशें भी कैबिनेट के समक्ष आएंगे। इसमें उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन हो सकता है।
7- इंजीनियरिंग विभागों से जुड़ी सिफारिशें और नई पेंशन योजना लागू होने से पूर्व की विज्ञप्ति से नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की सिफारिश पर भी चर्चा हो सकती है।
8- वन एवं पर्यावरण आवास शहरी विकास समेत कई प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
यह भी पढ़ें - अनिल बलूनी के ट्वीट से राजनीतिक हलकों में हलचल..बीजेपी में शामिल होगा एक बड़ा चेहरा